24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TSPSC प्रश्न पत्र लीक मामले में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, 48 घंटों के भीतर मांगी गयी थी रिपोर्ट

Telangana: पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष ए भानु प्रकाश और 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Hyderabad: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद राज्य के कई हिस्सों में दूसरे दिन भी विभिन्न छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और आम आदमी पार्टी की तेलंगाना इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के सदस्य टीएसपीएससी कार्यालय के सामने तख्तियां लेकर इकट्ठे हुए और आयोग के अध्यक्ष बी जनार्दन रेड्डी के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रश्न पत्र लीक करने के वालों की जांच एक मौजूदा जज से करवाने की मांग की. इस दौरान छात्र सड़क पर बैठ गए और उनमें से कुछ छात्रों ने टीएसपीएससी कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया.

आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन संगठनों के करीब 50 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया है. वहीं, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (PDSU) और पीवाईएल के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर खम्मम जिले में रैली निकाली. इसके अलावा, आदिलाबाद और निजामाबाद जिलों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं.

Also Read: अलर्ट! असम में H3N2 संक्रमण की दस्तक, दिल्ली में मेडिकल टीम तैयार, महाराष्ट्र में कल हाई लेवल मीटिंग
फैसला कई मुद्दों पर विचार करने के बाद लिया जाएगा

पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष ए भानु प्रकाश और 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि TSPSC के अध्यक्ष जनार्दन रेड्डी ने कहा था कि परीक्षा को रद्द करने या न करने का फैसला कई मुद्दों पर विचार करने के बाद लिया जाएगा.

5 मार्च को हुई परीक्षा

TSPSC के सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा प्रश्न पत्र को चोरी करने और लीक करने के आरोप में टीएसपीएससी में एक सहायक अनुभाग अधिकारी, 2 उम्मीदवारों और एक सिपाही सहित 9 लोगों को डेटा उल्लंघन में उनकी कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि परीक्षा 5 मार्च को हुई थी. वहीं, पुलिस इस मामले में अन्य लोगों के संलिप्तता की भी जांच कर रही है.

Also Read: उद्धव ठाकरे को एक और झटका, एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत
48 घंटों के अंदर मांगी गयी थी रिपोर्ट

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन के कार्यालय ने कल आयोग से डिटेल्ड रिपोर्ट की मांग की थी. इसके लिए राज्यपाल ने 48 घंटों का समय दिया था. केवल यहीं नहीं आयोग की तरफ से आयोजित सहायक अभियंता परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की आगे की जांच के लिए हैदराबाद पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) को ट्रांसफर कर दिया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें