भ्रष्टाचार में लिप्त स्वास्थ्य मंत्री सिंगला की बर्खास्तगी पर बोले केजरीवाल- हमें भगवंत मान पर गर्व
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गर्व है कि उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने पर अपने मंत्री को तुरंत पद से हटा दिया. भ्रष्टाचार में शामिल रहने पर हम अपने नेताओं को भी नहीं बख्शेंगे.’
नयी दिल्ली/चंडीगढ़: भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने अपनी ही कैबिनेट के मंत्री को बर्खास्त कर दिया. भगवंत मान के इस कदम की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि उन्हें भगवंत मान पर गर्व है.
भ्रष्टाचार में शामिल अपने नेताओं को भी नहीं बख्शेंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गर्व है कि उन्होंने भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाने पर अपने मंत्री को तुरंत पद से हटा दिया. भ्रष्टाचार में शामिल रहने पर हम अपने नेताओं को भी नहीं बख्शेंगे.’ बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंगलवार को पद से बर्खास्त कर दिया गया. भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
किसी को नहीं थी भ्रष्टाचार की जानकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया. स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. भ्रष्टाचार के इस मामले की जानकारी किसी को नहीं थी. न तो मीडिया को इसके बारे में पता था, न ही विपक्ष को. अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहते, तो उसमें से हिस्सा लेकर ‘सेटिंग’ कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
Also Read: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम भगवंत मान ने किया था बर्खास्त
आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है. भले हमारे ही लोग गलती क्यों न करें, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. अगर आम आदमी पार्टी का कोई नेता गलत काम करेगा, तो उसे भी नहीं छोड़ा जायेगा. इससे पहले, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बने मुश्किल से दो महीने भी नहीं हुए हैं.
Today, Punjab CM Bhagwant Mann sacked state's Health Minister…who's been arrested. No one knew about this corruption, neither the media nor Opposition. Had CM Mann wanted, he would've asked for a slice of it with a 'setting': AAP national convener & Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/LW5Of8LZJ5 pic.twitter.com/5RpUMCql0Q
— ANI (@ANI) May 24, 2022
सिंगला ने मांगा था एक प्रतिशत कमीशन
मुख्यमंत्री ने खुद सिंगला को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की घोषणा की. मान ने कहा कि उन्होंने यह फैसला, सिंगला द्वारा अपने विभाग की निविदाओं और खरीद में कथित रूप से एक प्रतिशत कमीशन की मांग किये जाने की जानकारी मिलने के बाद किया. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मेरे संज्ञान में एक मामला लाया गया था, जिसमें मेरी सरकार का एक मंत्री अपने विभाग की प्रत्येक निविदा या खरीद में एक प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था. मैंने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. इसे सिर्फ मैं ही जानता था. न मीडिया को पता था, न विपक्ष को.’
मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई
भगवंत मान ने कहा, ‘मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं और उन्हें मंत्रिमंडल से हटा रहा हूं. मैं पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश भी दे रहा हूं. उस मंत्री का नाम विजय सिंगला है. वह स्वास्थ्य मंत्री थे.’ भगवंत मान ने कहा कि सिंगला कथित तौर पर अपने विभाग में गलत कामों में शामिल थे और उन्होंने इसे स्वीकार किया भी है.
दिल्ली में भी आया था ऐसा ही एक मामला
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2015 में तत्कालीन खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को बर्खास्त किया था. मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. मान ने कहा, ‘एक रुपये के भी भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा. हम पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य में बदलना चाहते हैं.’