Public Holiday: 12 फरवरी को छुट्टी, स्कूल-ऑफिस-बैंक और मांस-शराब की दुकानें बंंद

Public Holiday: आइए जानते हैं किस राज्यों में मांस और शराब की दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है?

By Aman Kumar Pandey | February 10, 2025 1:38 AM

Public Holiday: 12 फरवरी को स्कूल, सरकारी संस्थान, बैंक और मांस-शराब के दुकान बंद रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रविदास जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी सरकारी कार्यलयों के साथ-साथ शिक्षक संस्थाओं में छुट्टी रहेगी. सरकार के ओर से लिए गए इस अवकाश के फैसले का समाज के लोगों ने स्वागत किया है.

किन राज्यों में रहेगी छुट्टी (Holiday)

12 फरवरी को जिन राज्यों में अवकाश की घोषणा की गई है उनमें मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल है. इन प्रदेश के राज्यों सरकारों ने सूबे में छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं पंजाब में रविदास जयंती के प्रकाश पर्व पर कई जिलों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 

मांस-शराब की दुकानें बंद

प्रकाश पर्व के दिन शोभा यात्रा निकाली जाएगी. धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब में मांस और शराब के दुकान को बंद रखने का ऐलान किया गया है. डीसी जालंधर डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि किसी प्रकार की कोई घटना न घटे इसके लिए प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं.  

कब मनाई जाती है रविदास जयंती?

हर साल माघ पूर्णिमा के दिन संत गुरु रविदास जी की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है. इस दिन उनके अनुयायी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और पवित्र नदियों में स्नान कर आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं.

तीन ऐच्छिक छुट्टियों की सुविधा

मध्यप्रदेश सरकार के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, कर्मचारियों को इस महीने कुछ ऐच्छिक अवकाश भी मिल सकते हैं. राज्य सरकार के नियमों के तहत, कर्मचारी 68 ऐच्छिक छुट्टियों में से अधिकतम तीन दिन की छुट्टियां अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हैं. हालांकि, इससे अधिक छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद ट्रेंड हो रहीं नूपुर शर्मा, मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग

Next Article

Exit mobile version