Coronovirus: देश में जल्द शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन, सरकार कर रही गाइडलाइंस तैयार

Coronovirus news, Lockdown 3:देशभर में जोन आधारित कारोबारी गतिविधियों की छूट दिए जाने के बाद जल्द ही आवागमन के साधन भी बहाल हो सकते हैं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक देश में अब सड़को पर सार्वजनिक परिवहन की गाड़िया चलाने की रणनीति तैयार हो रही है. उन्होंने कहा 'पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है. इसके लिए गाइडलाइंस ला रहे हैं.

By Mohan Singh | May 6, 2020 9:12 PM

Coronovirus news, Lockdown 3: (नयी दिल्ली) देशभर में जोन आधारित कारोबारी गतिविधियों की छूट दिए जाने के बाद जल्द ही आवागमन के साधन भी बहाल हो सकते हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक देश में अब सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियां चलाने की रणनीति तैयार हो रही है.उन्होंने कहा, ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है. इसके लिए गाइडलाइंस ला रहे हैं.’

बस ऐंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत में गडकरी ने कहा कि ट्रासपोर्ट और हाईवेज खोलना जनता में विश्वास का जरिया बन सकता है.इसके साथ ही उन्होंने कहा बसों और कारों का संचालन शुरू होने पर साफ-सफाई और सोशल डिस्टैंस के सभी नियमों का पालन करना होगा.

गडकरी ने कहा उन्हें वाहन मालिकों की समस्या का आभास है और वो उनकी परेशानियां दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.उन्होंने कहा इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लगातार संपर्क में हैं.

गडकरी ने उद्योग जगत से अपील की कि वो वैश्विक बाजार के बड़े हिस्से पर अपनी धाक जमाकर कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई चुनौतियों को अवसर में बदल दें. उन्होंने कहा, पूरे देश को कोरोना वायरस के कारण संकट का सामना करना पड़ रहा है. हमें इसे वरदान मानना चाहिए क्योंकि कोई भी चीन के साथ व्यापारिक रिश्ता नहीं रखना चाहता है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने का भी मौका है.

Next Article

Exit mobile version