19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, पुडुचेरी में लगा राष्ट्रपति शासन

केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी से विधानसभा भंग होगा. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा 22 फरवरी को स्वीकार कर लिया.

गृहमंत्रालय ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी. आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. पुडुचेरी में मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया जिसके बाद राज्यपाल ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी.

केंद्रीय कैबिनेट के फैसले के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी से विधानसभा भंग होगा. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा में विश्वासमत गंवाने के एक दिन बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा 22 फरवरी को स्वीकार कर लिया.

Also Read: पाकिस्तान लगातार सीजफायर का कर रहा था उल्लंघन, दोनों देशों के DGMO की हॉटलाइन पर हुई बातचीत, पढ़ें किन मुद्दों पर बनी सहमति

गौरतलब है कि विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमवार को पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे द्रमुक के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी. नारायणसामी ने उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट कर चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा.

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वह भाजपा की ओर से आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री का यह पुडुचेरी का दूसरा दौरा होगा. इससे पहले 2018 में उन्होंने निकटवर्ती विल्लुपुरम जिले में ऑरोविले अंतरराष्ट्रीय परियोजना का दौरा किया था और इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया था.

Also Read: सिलेंडर पर बैठकर कांग्रेस ने किया पेट्रोल – डीजल की महंगाई का विरोध

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रदेश का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। कांग्रेस की अगुवाई वाली यहां की राज्य सरकार का नेतृत्व कर रहे वी नारायणसामी ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पुडुचेरी में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें