किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुदुचेरी में विपक्ष का प्रदर्शन जारी, जानिए अब तक के अपडेट्स
Puducherry Politics Latest Update पुदुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. लगातार तीसरे दिन विपक्ष द्वारा उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. पुदुचेरी सीपीआई (CPI) के सचिव ने किरण बेदी पर वेलफेयर स्कीमों को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल द्वारा विकास योजनाओं और केंद्र शासित प्रदेश अधिनियम (Union Territory Act) को बाधित किया जा रहा है.
Puducherry Politics Latest Update पुदुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. लगातार तीसरे दिन विपक्ष द्वारा उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. पुदुचेरी सीपीआई (CPI) के सचिव ने किरण बेदी पर वेलफेयर स्कीमों को रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपराज्यपाल द्वारा विकास योजनाओं और केंद्र शासित प्रदेश अधिनियम (Union Territory Act) को बाधित किया जा रहा है.
Opposition parties in Puducherry continue to protest for 3rd day, demanding Centre to call back Lt Gov Kiran Bedi.
"She stopped all welfare schemes. She's acting against welfare scheme, Puducherry development scheme & Union Territory Act," says Puducherry CPI Secretary. pic.twitter.com/yOdHoD0up6— ANI (@ANI) January 10, 2021
उधर, पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी पिछले तीन दिनों से राजभवन के बाहर धरना दे रहे हैं. नारायणसामी का आरोप है कि किरण बेदी संवैधानिक तरीके से चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को कामकाज में किरण बेदी हर दिन बाधा डाल रही है.
Puducherry CM V Narayanasamy continues his sit-in protest near Raj Nivas for the third day, demanding the Centre to call back Lieutenant Governor Kiran Bedi.
— ANI (@ANI) January 10, 2021
"She isn't allowing elected govt to function & is interfering in day to day administration", says CM V Narayanasamy. pic.twitter.com/7IKIrlzTiU
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की अगुवाई में प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गठबंधन (SDA) की सरकार है. वहीं, उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन से कांग्रेस की सहयोगी डीएमके की अनुपस्थिति शनिवार को लेकर भी सियासी चर्चाएं जोर पकड़ रही है.
बता दें कि सीएम नारायणसामी, पीसीसी अध्यक्ष एवी सुब्रमणियन, सरकार के मंत्रियों, कांग्रेसी एमएलए व कार्यकर्ताओं के साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा वीसीके की विभिन्न इकाइयां राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रही हैं.
Also Read: हरियाणा के करनाल में किसानों पर दागे गये आंसू गैस के गोले, मनोहर लाल खट्टर ने रद्द किया प्रोग्राम, विपक्ष ने साधा निशानाUpload By Samir Kumar