Pulwama Attack: पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले और देश के सपूतों की शहादत की आज तीसरी बरसी है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि वो 2019 में पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों की उत्कृष्ट सेवा को याद करते हैें, उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.
I pay homage to all those martyred in Pulwama on this day in 2019 and recall their outstanding service to our nation. Their bravery and supreme sacrifice motivates every Indian to work towards a strong and prosperous country.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पुलवामा में 2019 में मारे गए CRPF के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा. बता दें, आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में सीआरपीएफ के जवानों की गाड़ी से विस्फोटकों से लदी कार ने टक्कर मार दी थी. इस हमले में देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे.
कैसे हुआ था हमला: दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से 78 बसों में सवार होकर सीआरपीएफ के करीब 2500 जवानों का काफिला गुजर रहा था. जब काफिला पुलवामा पहुंचा तो सड़क की दूसरी तरफ से आ रही एक कार ने काफिले में चल रहे वाहन पर टक्कर मार दी. विस्फोटक से लदे कार की टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गये.
जवानों पर ये हमला जेश ए मुहम्मद की ओर से किया गया था. जैश काफिले के सभी 25 सौ जवानों को निशाना बनाना चाहता था. आतंकी संगठन ने सीआरपीएफ के 78 वाहनों पर सवार 2500 से अधिक जवानों के काफिले पर दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर हमला किया था. बता दें, हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद करीब ने 100 किलोग्राम विस्फोटकों से लदे वाहन का इस्तेमाल किया था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई.
Also Read: Coronavirus in India: महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश बढ़ी एक्टिव मरीजों की संख्या
Posted by: Pritish Sahay