पुलवामा-2 दोहराने की साजिश में शामिल था मसूद अजहर का रिश्तेदार, ये बड़ी बात आयी सामने

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama,NIA ) में पिछले दिनों भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आंतकी साजिश को नाकाम किया था. इस साजिश के पीछे जिसका नाम आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि ग्लोबल टेररिस्ट मौलाना मसूद अजहर (Maulana Masood Azhar) का रिश्तेदार (Mohammad Ismail Alvi) है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 9:53 AM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले दिनों भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आंतकी साजिश को नाकाम किया था. इस साजिश के पीछे जिसका नाम आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि ग्लोबल टेररिस्ट मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार है. शुरूआती जांच से ये बात सामने आयी है कि मसूद के रिश्तेदार मोहम्मद इस्माइल अल्वी ने कार में आइइडी प्लांट किया था, हालांकि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. इस कार का पता लगाकर इसे डिफ्यूज कर दिया गया था.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जल्द ही इस मामले की जांच शुरू कर देगी जिसके बाद और कई बातें इस साजिश को लेकर सामने आएंगी. अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल हुए पुलवामा अटैक को लेकर फेडरल एजेंसी की वॉन्टेड लिस्ट में अल्वी का नाम सबसे ऊपर है. यदि आपको याद हो तो पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी से हमला किया गया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Also Read: ट्रेनों से सेना की आवाजाही की जानकारी जुटा रहे थे पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी, जांच में हुआ खुलासा
45 किलोग्राम विस्फोट रखा हुआ था कार में

अल्वी का संबंध पाकिस्तान स्थित पंजाब के भावलपुर से है. इसने साल 2019 की शुरुआत में पुलवामा हमले से ठीक पहले भारत में एंट्री ली थी. अल्वी आईईडी ब्लास्ट कराने में महिर है. पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर आईईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया था. इस कार में करीब 45 किलोग्राम विस्फोट रखा हुआ था. हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) एक साथ मिलकर पिछले साल फरवरी के आत्मघाती हमले की तरह ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे.

बड़े हमले की साजिश की जानकारी पुलिस को पहले से ही थी

पुलिस को हिज्बुल और जैश के आतंकवादियों द्वारा कार बम का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की साजिश की जानकारी पहले से ही मिल रही थी. जब इस विषय में पर्याप्त जानकारी मिल गई तो पुलिस ने और चीजें भी जुटाईं और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में नाकेबंदी की. पिछले बुधवार शाम में जब एक कार जांच चौकी पर पहुंची तो सुरक्षाबलों ने चेतावनी के लिए कुछ गोलियां चलाई क्योंकि पुलिस के पास पहले से ही इस कार के संबंध में जानकारी उपलब्ध थी. इसके बाद आतंकवादी कार मोड़कर फरार हो गया. इसके बाद अन्य जांच चौकी पर भी सुरक्षाबलों ने चेतावनी में गोलियां चलाईं और आतंकवादी अपनी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया.

Posted by : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version