21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pulwama Terror Attack: मुख्य आरोपी उमर फारूक ने जम्मू के सांबा सेक्टर से की थी भारत में घुसपैठ, 13,500 पन्नों का आरोप पत्र दायर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. हमले की जांच कर रहे एनआईए के संयुक्त निदेशक अनिल शुक्ला के मुताबिक ‘बैटरी, फोन और केमिकल खरीदने के लिए आतंकियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया.’ आरोप पत्र में मसूद अजहर के अलावा एनकाउंटर में मारे गए सात आतंकियों के साथ ही चार भगोड़े आतंकी भी शामिल हैं.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. आरोप पत्र जम्मू-कश्मीर की विशेष कोर्ट में दायर किया गया है. पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रहे एनआईए के संयुक्त निदेशक अनिल शुक्ला के मुताबिक ‘बैटरी, फोन और केमिकल खरीदने के लिए आतंकियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया.’ आरोप पत्र में मसूद अजहर के अलावा एनकाउंटर में मारे गए सात आतंकियों के साथ ही चार भगोड़े आतंकी भी शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर में छिपे हैं दो भगोड़े आतंकवादी

बताया जाता है कि अभी भी भगोड़े चार में से दो आतंकवादी जम्मू कश्मीर में ही छिपे हुए हैं. दोनों में से एक स्थानीय नागरिक जबकि दूसरा भगोड़ा पाकिस्तानी नागरिक है. आरोप पत्र में मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अजहर के दो रिश्तेदार अब्दलु रऊफ और अम्मार अलवी भी मुख्य साजिशकर्ता के रूप में शामिल है. जबकि, मृतकों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक का करीबी संबंधी है, वो 2018 के अंत में सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर प्राकृतिक गुफाओं के जरिये भारत में दाखिल हुआ था.


14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा हमला

राष्ट्रीय जांच एजेसी की 13,500 पन्नों के आरोप पत्र में आत्मघाती हमलावर आदिल डार को शरण देने और उसका आखिरी वीडियो बनाने के लिए पुलवामा से गिरफ्तार लोगों को भी नामजद बनाया गया है. 14 फरवरी 2019 को आदिल डार ने दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा के निकट लगभग 200 किलो विस्फोटक से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले को टक्कर मार दी थी. इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. आरोप पत्र में जिक्र है कि आदिल अहमद डार विस्फोटक से लदी कार चला रहा था.

Also Read: Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले
पर NIA ने अदालत में दायर की चार्जशीट, जैश चीफ मसूद अजहर समेत 19 आरोपी

बिलाल अहमद कूचे ने खरीदा था हाईटेक फोन

आरोप पत्र में पुलवामा हमले की प्लानिंग के लेकर बाद की जांच और कार्रवाई तक को शामिल किया गया है. आरोप पत्र में जिक्र है कि आदिल डार ने पुलवामा के शाकिर बशीर के घर पर आखिरी वीडियो बनाया था. हाईटेक फोन बिलाल अहमद कूचे ने खरीदा था. साजिश में शामिल मुदस्सिर खान, कारी मुफ्ती यासिर, सज्जाद भट्ट और कामरान एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. जबकि, कारी यासेर को 25 जून को मार गिराने में सफलता मिली है. अब, एनआईए ने जैश के सरगना मसूद अजहर समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें