राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और एनसीपी चीफ शरद पवार पुणे में 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट के एक पुरस्कार समारोह में एक ही मंच को शेयर करते दिखाई दे सकते है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस समारोह में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के भी शामिल हो सकते हैं. बता दें पीएम मोदी को इस साल विख्यात लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
लोकमान्य तिलक नेशनल अवॉर्ड अब अपने 41वें साल में समाज में असाधारण योगदान को मान्यता प्रदान करता है. एक मोमेंटो और एक सर्टिफिकेट के अलावा इस पुरस्कार में 1 लाख रुपये का कैश अवार्ड भी शामिल है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोग्राम में कई अन्य अतिथि भी शामिल हो सकते हैं. इनमें महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शामिल हैं.
मामले की जानकारी देते हुए लोकमान्य तिलक स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीपक तिलक ने पुणे में एक संवाददाता सम्मेलन की घोषणा की. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, यह अवॉर्ड 1 अगस्त के दिन लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि के अवसर पर तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किये गए समारोह में प्रदान किया जाएगा.