AAP MLA Amit Ratan Arrested: करप्शन के मामले में पंजाब के AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार

ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया AAP विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया. AAP नेता अमित रतन कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2023 8:54 AM

पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमित रतन कोटफत्ता ( Amit Ratan Kotphatta ) को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है. इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था.

आज कोर्ट में पेश किये जाएंगे आप विधायक कोटफत्ता

ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया AAP विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया. AAP नेता अमित रतन कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता की सहयोगी पहले ही हो चुकी हैं गिरफ्तार

रशिम गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा.

Also Read: अमानतुल्लाह खान गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल बोले- ‘आप’ के कई और विधायक होंगे गिरफ्तार

अमित रतन कोटफत्ता ने रशिम गर्ग के साथ संबंध से किया इनकार

आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने रशिम गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था. उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version