सांसद भगवंत मान का बड़ा आरोप, बीजेपी ने AAP छोड़ने लिए कैबिनेट मंत्री पद का दिया लालच
Punjab Elections 2022 पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है.
Punjab Elections 2022 पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री पद और पैसे का लालच दिया है.
बता दें कि सांसद भगवंत मान का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल जोरों पर है. भगवंत मान का दावा है कि पार्टी के बड़े नेता ने उन्हें फोन किया था. हालांकि, बीजेपी के बड़े नेता का नाम सांसद भगवंत मान ने नहीं बताया. आम आदमी पार्टी से सांसद भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी नेता ने उन्हें ऑफर देते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए आप क्या लेना पसंद करेंगे. भगवंत मान ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता ने उनसे पूछा कि क्या वह पैसे चाहते हैं.
Chandigarh | A very senior leader of a national party called me four days back asking me to leave AAP. He offered me sops like money and a Cabinet Minister berth in the Modi cabinet with portfolio of my choice: AAP MP Bhagwant Mann pic.twitter.com/sYj1to8ESO
— ANI (@ANI) December 5, 2021
भगवंत मान पंजाब से आम आदमी पार्टी के एकमात्र सांसद है. मान ने कहा कि मैंने बीजेपी नेता को बताया कि मैं एक मिशन पर हूं कमीशन पर नहीं. मान ने कहा कि उन्होंने बीजेपी नेता को बताया कि दूसरे नेता होंगे जिन्हें खरीदा जा सकता हो, लेकिन उन्हें पैसे या किसी और चीज के बदले खरीदा नहीं जा सकता है.
वहीं, बीजेपी पर भगवंत मान की ओर से लगाए गए इस आरोप के बाद पंजाब में इसको लेकर सियासी बवाल बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी बिना किसी चेहरे के ही चुनाव मैदान में उतरी थी. इस चुनाव में पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Also Read: जयपुर में बोले अमित शाह, 2023 में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में बनेगी बीजेपी की सरकार