पंजाब में बदला सरकारी दफ्तर का समय, 2 मई से ये होगी नयी ऑफिस टाइमिंग, जानें सबकुछ
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया, राज्य के सभी सरकारी ऑफिस 2 मई से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसे केवल 15 जुलाई तक के लिए ही लागू किया गया है.
पंजाब में सरकारी ऑफिस के समय में बड़ा बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑफिस समय में बदलाव की घोषणा करते हुए बताया, 2 मई से सभी सरकारी दफ्तर के खुलने का समय बदल जाएगा.
पंजाब में दो मई से 7:30 बजे सुबह खुलेंगे ऑफिस
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया, राज्य के सभी सरकारी ऑफिस 2 मई से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुले रहेंगे. इसे केवल 15 जुलाई तक के लिए ही लागू किया गया है. मान सरकार ने समय में बदलाव करने से पहले लोगों से बातचीत की.
Also Read: Punjab: युवा नौकरी देनेवाले बनें न कि जॉब मांगने वाले, सीएम भगवंत मान का संदेश- खुद का बने रोल मॉडल
Starting from 2nd May, all government offices will operate from 7:30am till 2pm in the state: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/Twc5bid1P8
— ANI (@ANI) April 8, 2023
बिजली बचाने के लिए पंजाब सरकार ने किया बड़ा बदलाव
दरअसल पंजाब की भगवंत मान सरकार ने यह फैसला इस लिए लिया है, क्योंकि गर्मी में बिजली की बचत की जा सके. गर्मी में बिजली का लोड काफी बढ़ जाता है, जिससे बचने के लिए मान सरकार ने सरकारी ऑफिस के समय में बदलाव किया. सरकारी दफ्तरों में दोपहर में छुट्टी हो जाएगी तो वहां पर चलने वाले एसी, कूलर और लाइट्स तक बंद हो जाएगी. जिससे 300 से 350 मेगावाट तक बिजली का लोड भी कम हो जाएगा.
कनाडा-अमेरिका में लोग घड़ी का समय बदल लेते है : मान
भगवंत मान ने सरकारी ऑफिस में समय के बदलाव की घोषणा करते हुए कनाडा और अमेरिका का उदहारण दिया. उन्होंने कहा, कनाडा-अमेरिका के लोग सूरज की रोशनी के अधिक इस्तेमाल के लिए 6-6 महीने बाद घड़ी का समय बदल लेते हैं. वहां के लोग अपनी घड़ी को एक घंटा पीछे कर लेते हैं, क्योंकि सूर्योदय पहले ही हो जाता है.