विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले पंजाब के 23 मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित
पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है. विधानसभा सत्र शुरू होने के दो दिन पहले ही 23 मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में दी
चंडीगढ़ : पंजाब में 28 अगस्त से विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है. विधानसभा सत्र शुरू होने के दो दिन पहले ही 23 मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस में दी
मुख्यमंत्री ने हालात के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित नहीं कराने पर जोर दिया. सिंह ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंजाब के कितने मंत्री और विधायक अब तक ठीक हो चुके हैं. उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ”पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू होने में अब दो दिन बाकी हैं. 23 मंत्री और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं . अगर विधायकों और मंत्रियों की यह हालत है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीनी हालात कितने गंभीर होंगे. परीक्षाएं कराने के लिये माहौल अनुकूल नहीं है.”
Also Read: युवक को पीटता रहा दिल्ली पुलिस का कॉस्टेबल, दूसरा देखता रहा अब थाना प्रभारी को जारी हुआ नोटिस
अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य के महाधिवक्ता से कहा कि एनईईटी-जेईई की परीक्षाएं टालने के लिए उच्चतम न्यायालय में सामूहिक समीक्षा याचिका दायर करने की खातिर विपक्षी दलों के शासन वाले दूसरे राज्यों के अपने समकक्षों के साथ समन्वय करें। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विपक्ष के शासन वाले सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक के बाद अमरिंदर सिंह ने महाधिवक्ता अतुल नंदा को यह निर्देश दिया
Posted By – Pankaj Kumar Pathak