पंजाब चुनाव : महिलाओं को 1000 रुपये, मुफ्त बिजली के बाद भ्रष्टाचार खत्म करने का अरविंद केजरीवाल ने किया वादा

Punjab Assembly Election 2022 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर पालिका के प्रत्येक कार्य के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है. साथ ही उन्हें अपना काम कराने के लिए आफिस से छुट्टी भी लेनी पड़ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 5:53 PM

Punjab Assembly Election : अगर पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे. उक्त बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नगर पालिका के प्रत्येक कार्य के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है. कार्य कराने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, साथ ही उन्हें अपना काम कराने के लिए आफिस से छुट्टी भी लेनी पड़ती है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वे ऐसी व्यवस्था करेंगे कि नगर पालिका के अधिकारी काम के लिए आपके आवास पर आयेंगे. मैंने इसी तरह की व्यवस्था दिल्ली में की है जिसका परिणाम है कि आम आदमी वहां चैन से अपना काम निपटाता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे चंडीगढ़ को पूरे एशिया में सबसे खूबसूरत शहर बनायेंगे. दद्दू माजरा कॉलोनी में कचड़े का जो पहाड़ खड़ा किया गया है उसे हटवायेंगे, ताकि चंडीगढ़ सबसे खूबसूरत शहर बन जाये. दिल्ली में आम लोगों के लिए बिजली-पानी मुफ्त है, वही व्यवस्था हम पंजाब में भी करेंगे.

स्वर्ण मंदिर में कल रात गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी की जो घटना हुई उसपर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब प्रशासन उन लोगों की पहचान करेगा जो इस घटना के पीछे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह घटना एक साजिश का हिस्सा हो सकती है. इसकी जांच होनी चाहिए.

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत से उतरी है. अरविंद केजरीवाल यहां अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाने साध रहे हैं.

मतदाताओं को लुभाने के अरविंद केजरीवाल ने कई लोक लुभावन घोषणाएं कर चुके हैं, जिसमें से सर्वप्रमुख है 18 साल से अधिक की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये सहायता देना और 200 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराना. अरविंद केजरीवाल यह उम्मीद कर रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस की हालत कैप्टन अमरिंदर सिंह के जाने के बाद खराब है, ऐसे में आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version