Punjab Assembly Election 2022 भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पंजाब के जलालाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य सभी राजनीतिक दल या तो परिवारोन्मुखी हैं या छोटे हलकों तक सीमित हैं. उन्होंने कहा कि ये दल राष्ट्रीय मुद्दों पर काम नहीं कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने आगे कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ऐसे में सुरक्षित पंजाब और सुरक्षित भारत के लिए एकमात्र विकल्प भाजपा है.
इससे पहले जेपी नड्डा ने बठिंडा के मौड़ मंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी दयाल दास सोढी के हक में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर आगे बढ़ती है. गरीब, वंचित, दलित, शोषित, पीड़ित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाना, महिलाओं का सशक्तिकरण करना ये हमारा लक्ष्य है.
All other political parties are either family-oriented or are limited to small circles. These parties are not working on national issues. Punjab is a border state, in such a situation, the only option for a safe Punjab and safe India is BJP: BJP President JP Nadda in Jalalabad pic.twitter.com/sH1ckLiHzs
— ANI (@ANI) February 15, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले बहुत लोग हुए हैं, लेकिन उनके लिए जितना काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उतना किसी ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि जो काम पीएम मोदी ने सिख भाइयों के लिए किया, हिंदू-सिख एकता के लिए किया वह भी अभी तक किसी ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पहले गुरुद्वारों पर लगने वाले लंगर पर टैक्स लगता था. किसी ने इस टैक्स को हटाने की मांग नहीं की थी. प्रधानमंत्री ने खुद से कहा था कि लंगर पर टैक्स हटना चाहिए. अब लंगर पर टैक्स नहीं लगता है, भारत सरकार 350 करोड़ रुपये जीएसटी का अपनी तिजोरी से भरती है.
Also Read: Surgical Strike पर तेलंगाना के सीएम के बयान पर बोले LG मनोज सिन्हा- ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें भगवान