20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

आम आदमी पार्टी की लिस्ट में कुल 10 लोगों का नाम जारी किया गया है. गढ़शंकर से जय किशन राउडी, जगरावं से सरवजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवां को टिकट दिया गया है.

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्‌विटर एकाउंट पर इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है. ट्वीट में कहा गया है हम मिशन 2022 के लिए तैयार हैं.

आम आदमी पार्टी की लिस्ट में कुल 10 लोगों का नाम जारी किया गया है. गढ़शंकर से जय किशन राउडी, जगरावं से सरवजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, बुढ़लाड़ा से बुध राम, दिड़बा से हरपाल सिंह, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेहर और मेहल कलां से कुलवंत सिंह पंडोरी को टिकट दिया गया है.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आम लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की घोषणा भी की गयी है. साथ ही बिजली बिल माफ किये जाने की घोषणा भी हुई है. आम आदमी पार्टी बिजली के रास्ते पंजाब की सत्ता तक पहुंचना चाह रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें