Loading election data...

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

आम आदमी पार्टी की लिस्ट में कुल 10 लोगों का नाम जारी किया गया है. गढ़शंकर से जय किशन राउडी, जगरावं से सरवजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवां को टिकट दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 3:40 PM

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्‌विटर एकाउंट पर इन उम्मीदवारों की सूची जारी की है. ट्वीट में कहा गया है हम मिशन 2022 के लिए तैयार हैं.

आम आदमी पार्टी की लिस्ट में कुल 10 लोगों का नाम जारी किया गया है. गढ़शंकर से जय किशन राउडी, जगरावं से सरवजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, बुढ़लाड़ा से बुध राम, दिड़बा से हरपाल सिंह, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेहर और मेहल कलां से कुलवंत सिंह पंडोरी को टिकट दिया गया है.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आम लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने की घोषणा भी की गयी है. साथ ही बिजली बिल माफ किये जाने की घोषणा भी हुई है. आम आदमी पार्टी बिजली के रास्ते पंजाब की सत्ता तक पहुंचना चाह रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version