Loading election data...

Punjab Elections 2022: किस पार्टी का दामन थामेंगे ‘आप’ के बागी विधायक कंवर संधू ? सवाल का खुद दिया जवाब

Punjab Assembly Elections 2022 : संधू ने फेसबुक पर लिखा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहूंगा. लेकिन मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 10:12 AM

Punjab Assembly Elections 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ सूबे में अपनी पैठ जमाने में जुटी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि आप के बागी विधायक कंवर संधू पंजाब के चुनावी समर में नहीं कूदेंगे. यह बात उन्होंने खुद कही है जिसकी जानकारी संधू ने सोशल मीडिया पर दी है.

आप ने किया था निलंबित

संधू ने कहा है कि वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. यदि आपको याद हो तो मोहाली के खरड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संधू को आप ने 2018 में ‘‘पार्टी विरोधी” गतिविधियों के लिए निलंबित करने का काम किया था. अपने फेसबुक पेज पर संधू ने ऐसी बात लिखी है जिसने सारे कयासों को विराम दे दिया है.

क्या लिखा संधू ने

संधू ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि वो किसी भी राजनीतिक दल का दामन थाम सकते हैं लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल होना है उससे पहले उन्होंने लिखा कि क्या मुझे किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल होना चाहिए जैसा कि मेरे कुछ साथियों ने किया है ? यह विकल्प मेरे पास भी है. मेरे पास एक से अधिक ऑपशन मौजूद है. मैंने इसके बारे में विस्तार से विचार किया है. सोशल मीडिया पर भी अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझे पार्टी बदलने की इजाजत नहीं देती… मैं साफ कर देता हूं कि मैं किसी पारंपरिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. यदि कोई व्यवहार्य तीसरा या चौथा मोर्चा होता, तो मैं एक बार सोचता भी…लेकिन इसकी संभावना नहीं है.

Also Read: पंजाब विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर हमारी सरकार बनी तो कनाडा और लंदन में होगी इन बातों की चर्चा

आगे संधू ने फेसबुक पर लिखा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहूंगा. लेकिन मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version