चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह के बीजेपी के साथ गठबंधन पर बोले केसी वेणुगोपाल, पंजाब में बनेगी कांग्रेस की सरकार
Punjab Elections 2022 पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केसी वेणुगोपाल ने पंजाब लोक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन को अवसरवाद बताया है.
Punjab Assembly Elections 2022 पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पंजाब लोक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन को अवसरवाद बताया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी के साथ सियासी गठजोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन नतीजों के बाद क्या होता है, यह आपको पता होगा. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, वह बीजेपी में कैसे शामिल हो सकते हैं. यह अवसरवाद है.
Congress will form govt in Punjab. Everybody has the right to speak in a democracy but you'll know what happens after results. Congress gave him everything, how can he join BJP? This is opportunism: KC Venugopal on Capt Amarinder Singh's alliance with BJP ahead of Punjab polls pic.twitter.com/Y2IM4RIY2g
— ANI (@ANI) December 18, 2021
बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी के साथ आने के बाद संभावना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढढीं सा के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल भी आने वाले दिनों में इस गठबंधन का हिस्सा बने.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी अधिकतम 23 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है और वह यहां शिरोमणि अकाली दल की कनिष्ठ सहयोगी रही है. हालांकि, इस बार के चुनाव में वह आधे से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. फिलहाल पंजाब में कांग्रेस का शासन है, जबकि आम आदमी पार्टी वहां की प्रमुख विपक्षी पार्टी है.