20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब का गृह मंत्री बनना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू? रंधावा के बयान से सामने आया कांग्रेस का अंतर्कलह

punjab assembly elections 2022: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में एक ऐसा बयान दिया है...

punjab assembly elections 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का अंतर्कलह सतह पर आ रहा है. बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल किया गया था. कैप्टन अमरिंदर की जगह दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गयी. कांग्रेस आलाकमान ने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है, लेकिन नेताओं के जो बयान आ रहे हैं, वो बताते हैं कि पंजाब की सत्ता पर काबिज पार्टी में अंतर्कलह (Punjab Congress Infight) जारी है.

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu) के बारे में एक ऐसा बयान दिया है, जो बता रहा है कि पंजाब में सरकार और संगठन के बीच खींचतान अब भी जारी है. कभी नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद करीबी माने जाने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि जब से वह पंजाब के गृह मंत्री बने हैं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बेहद परेशान हैं.

सुखजिंदर सिंह ने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब का गृह मंत्री बनना चाहते हैं, तो वो ऐसा कहें. अगर वह ऐसा कहेंगे, तो मैं खुशी-खुशी गृह मंत्री की कुर्सी उनके चरणों में रख दूंगा. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू ने जो अविश्वास प्रस्ताव का खेल खेला था, उसमें सुखजिंदर सिंह को ही आगे किया गया था. सिद्धू के दबाव में कैप्टन को इस्तीफा देने के लिए आलाकमान ने मजबूर कर दिया, तो साफ था कि सिद्धू जो कहेंगे, पंजाब में वही होगा.

Also Read: पंजाब कांग्रेस का कंफ्यूजन नहीं हो रहा खत्म, सिद्धू की घोषणा से बढ़ रही चन्नी के चहेतों की चिंता

कैप्टन ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन सिद्धू को मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिली. नये मुख्यमंत्री के चयन की बात आयी, तो लंबी-लंबी बैठकें हुईं. चर्चा थी कि सिद्धू के बेहद करीबी सुखजिंदर सिंह को पंजाब के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठाया जायेगा. लेकिन, विधायकों ने विधायक दल के नेता का चयन करने का जिम्मा पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को सौंप दिया. आलाकमान ने सिद्धू और सुखजिंदर को नहीं, चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम नियुक्त कर दिया.

चन्नी की कार्यशैली से भी सिद्धू नाराज हो गये. उन्होंने आलाकमान को ही चेतावनी दे डाली. हालांकि, पार्टी सुप्रीमो न जब कड़ा रुख अपनाया और सिद्धू को ज्यादा भाव नहीं दिया, तो उनके तेवर नरम पड़ गये. फिर से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का काम शुरू किया. अब प्रदेश के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान से एक बार फिर पंजाब प्रदेश कांग्रेस में नया विवाद छिड़ सकता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी विवाद की उस आग में घी छिड़कने के लिए तैयार हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें