Loading election data...

Punjab Election 2022: 117 सीटों पर वोटिंग आज, अमरिंदर-सिद्धू, चन्नी समेत दांव पर इन नेताओं की किस्मत

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) में इस बार बहुकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस (Congress), आप (AAP), शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा मैदान में डटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 9:56 AM
an image

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में मतदान जारी है. वोटर आज 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रही है. मतदान के दिन पंजाब में सभी पार्टियों के नेता ने लोगों से ज्यादा वोट करने की अपील की है. इस कड़ी में पंजाब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और सीएम फेस भगवंत मान ने भी लोगों से वोट की अपील की है. उन्होंने कहा है कि, जो वोटर कार्ड आज हमारे हाथ में है उसके लिए भगत सिंह ने अपनी जान दी है. इसलिए वोटर सोचकर वोट दें.

वहीं, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी लोगों से वोट देने की अपील की है. मतदान वाले दिन सीएम चन्नी कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है. हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है. वहीं, उन्होंने शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना की.

गौरतलब है कि, पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) में इस बार बहुकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस (Congress), आप (AAP), शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा मैदान में डटी है. वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जमकर पसीना बहाया है. लोगों के अपने पक्ष में वोट की अपील सभी राजनीतिक दलों ने की है.

सबसे बड़ी चुनौती: इस चुनाव में कांग्रेस के लिए चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में सत्ता में वापसी करने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के लिए अपने दूसरे प्रयास में पंजाब में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर खुद की सरकार बनाने का मौका है. अकाली दल के लिए पंजाब की सियासत में सालों से चले आ रहे अपने सियासी वर्चस्व को बचाये रखने का सवाल है. तो वहीं, भाजपा को कांग्रेस से बाहर हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा जैसे पुराने अकाली नेता का साथ मिल रहा है.

किसकी किसकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है: पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल कुछ ऐसे नाम है जिनकी प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी है.

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version