पंजाब के पास अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नाकाम कर दिया है. इसके साथ ही, सीमा सुरक्षा बल ने अटारी बॉर्डर पर दो घुसपैठियों को भी मार गिराया. दोनों घुसपैठिये के पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
दरअसल, अमृतसर के अटारी सरहद के पास कोहरे की आड़ में दो घुसपैठिए घुसपैठ की कोशिश में लगे थे. घुसपैठ करते बीएसएफ के जवानों ने देख लिया. जिसके बाद उन्होंने चेतावनी भी दी. लेकिन, घुसपैठियों ने चेतावनी मिलने पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों मारे गए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. बीते 23 नवंबर को भी सांबा सेक्टर में एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया था. नवंबर महीने में ही कश्मीर के कुपवाड़ा में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. हालांकि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में 3 जवान भी शहीद हो गए थे.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 7वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट
इससे पहले अगस्त महीनें में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तरनतारन में खालड़ा के पास पांच हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे. जिनमें एके-47 रायफल, चार पिस्तौल, मैगजीन, कारतूस, 9 किलो से ज्यादा हेरोइन और दो मोबाइल बरामद हुआ थे.
Posted by ; Pritish Sahay