Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती

Punjab Cabinet Decision पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में 25,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 5:14 PM

Punjab Cabinet Decision पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में 25,000 रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, भगवंत मान सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पंजाब में बंपर सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukari 2022) पर भर्ती करने का निर्णय लिया है.

इन विभागों में होगी भर्ती

बताया जा रहा है कि यह भर्ती विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर होगी. पंजाब में जो 25000 सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी, उनमें पुलिस विभाग में 10 हजार नौकरियां निकलेंगी. बाकी 15 हजार नौकरियां अलग-अलग विभागों में आएंगी. महत्तवपूर्ण बात यह है कि पंजाब सरकार 1 महीने के भीतर ये नौकरियां निकालेगी. पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक 30 मिनट तक चली. बैठक में विधानसभा के चालू सत्र में तीन महीने के लिए लेखा अनुदान पेश करने का फैसला किया गया है. चालू वित्त वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक अनुपूरक अनुदान को भी 22 मार्च को समाप्त होने वाले चालू सत्र में मंजूरी दे दी जाएगी.


अरविंद केजरीवाल ने किया था ये वादा

बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के अन्य चुनावी वादों में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ ही 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया था. वहीं, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा भी आम आदमी पार्टी की ओर से किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और नशीली दवाओं के खतरे को नियंत्रित करने का भी वादा किया था.

भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर राज्य में एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. भगवंत मान ने कहा था कि लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकेंगे. बता दें कि 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आम आदमी पार्टी ने हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करते हुए 92 सीटों पर जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version