Punjab Latest News Updates पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) की सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन ( Social Security Pensions) लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, पंजाब में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन दोगुनी मिलेगी. मासिक पेंशन में वृद्धि 1 अगस्त से शुरू होगी.
इससे पहले पंजाब में सामाजिक सुरक्षा पेंशन 750 रुपये मिलती थी. पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस फैसले के बाद अब यह बढ़कर 1500 रुपये जाएगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी गई है. पेंशन में यह वृद्धि 1 अगस्त से लागू हो जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी (Punjab Cabinet Minister Aruna Chaudhary) ने कहा कि 4,000 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ 1,500 रुपये पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दोगुना करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू की गई है. इससे 26,21,201 पेंशनर्स लाभान्वित होंगे.
With a budgetary allocation of Rs 4,000 crores, the disbursement process of doubled Social Security Pensions at Rs 1,500 has been started from August 1. It will benefit 26,21,201 eligible beneficiaries: Punjab Cabinet Minister Aruna Chaudhary
— ANI (@ANI) August 1, 2021
उल्लेखनीय है कि इस साल के बजट सत्र के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पेंशन दोगुना करने की घोषणा की थी. पेंशन दोगुना करने के मद्देनजर बजट में 2021-22 के लिए चार हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.
Also Read: भारत में जुलाई महीने में लगे 13 करोड़ से अधिक टीके, स्वास्थ्य मंत्री का राहुल पर तंज- आपमें परिपक्वता की कमी