पंजाब : बटाला में कार-ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने कहा, ‘‘कार में छह लोग सवार थे. वे बटाला से चहलकलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

By Piyush Pandey | January 9, 2023 7:29 AM
an image

पंजाब के बटाला में रविवार की शाम कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

थाना रंगर नांगल के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदर सिंह ने कहा, ‘‘कार में छह लोग सवार थे. वे बटाला से चहलकलां जा रहे थे, जो जालंधर रोड पर बटाला से लगभग सात किलोमीटर दूर है. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी उनकी कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल की बच्ची समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि हादसे में 13 वर्षीय लड़का घायल हो गया.

घायलों को अमृतसर अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस के अनुसार घायलों को बटाला सिविल अस्पताल से अमृतसर के एक अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं, आगे की घटना में मौत हुए लोगों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है.

Also Read: Agra News: डीएम ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में घायल युवती को अपनी एस्कॉर्ट से भिजवाया अस्पताल

पंजाब में घना कोहरा, विजिबिलिटी कम

पंजाब के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है. कई शहरों में घना कोहरा देखा गया. कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है. ऐसे में सड़क दुर्घटना की कई खबरें सामने आ रही है. इससे पहले बठिंडा में एक सड़क हादसा हुआ था. खबर के अनुसार कार और मिनी बस के बीच हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Exit mobile version