Loading election data...

Punjab Chunav: चन्नी को CM फेस बनाने पर AAP ने कांग्रेस को घेरा, राहुल गांधी के फैसले पर उठाए सवाल

पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 9:04 PM

Punjab Chunav 2022 पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने निशाना साधा है. चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने पर आप नेता राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस पार्टी आज बंटा हुआ घर है. उसे किसी विपक्ष की जरूरत नहीं है. यह बहुत दुख की बात है कि कांग्रेस ने 3 करोड़ पंजाबियों में से एक व्यक्ति (Charanjit Singh Channi) को अपने सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना है.

आप का ट्वीट, रेता चोर की घोषणा करने के लिए कांग्रेस को बधाई!

बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को लुधियाना में सीएम चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाया है. आप ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में रेता चोर की घोषणा करने के लिए कांग्रेस को बधाई!


मीम भी किया शेयर

इसके साथ आप ने एक मीम भी शेयर किया है. इसमें राहुल गांधी कहते हैं कि चन्नी तू होगा हमारा सीएम फेस. इस पर चन्नी कहते हैं कि राहुल जी, 111 दिन में 10 करोड़ कमाए! अब देखना 5 साल में कितने कमा के दूंगा. इस पर राहुल कहते हैं कि अब पैसा ही पैसा होगा.

चन्नी अपने रिश्तेदारों पर नजर नहीं रख सके, तो पंजाब पर कैसे रखेंगे?

वहीं, आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवर भगवंत मान ने कहा कि चन्नी के भतीजे ने ईडी के सामने माना है कि जब्त 10 करोड़ में रेता चोरी और ट्रांसफर-पोस्टिंग का पैसा है. साथ ही सीएम चन्नी खुद बोल रहे हैं कि वो रिश्तेदारों पर नजर नहीं रख सके. जब वो अपने रिश्तेदारों पर नजर नहीं रख सके तो पंजाब पर कैसे रखेंगे?

Also Read: ऐ मेरे वतन के लोगों… गाने को लता दीदी ने किया अमर, जानें उसके पीछे के दिलचस्प किस्से

Next Article

Exit mobile version