नवजोत सिद्धू के करीबी मुहम्मद मुस्तफा के बयान पर कैप्टन का पलटवार, बोले- इस इंसान को जेल में होना चाहिए

Punjab Election पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा के बयान को लेकर सियासत गरमाने लगी है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुहम्मद मुस्तफा के बयान पर पलटवार किया है.

By Samir Kumar | January 23, 2022 4:07 PM

Punjab Election पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा के बयान को लेकर सियासत गरमाने लगी है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुहम्मद मुस्तफा के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि इस इंसान को जेल में होना चाहिए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने इसका वीडियो देखा और सुना है. ये पंजाब की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है.

मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान रणनीतिक सलाहकार एवं भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) के भड़काऊ बयान से कांग्रेस के सामने असहज करने वाली स्थिति पैदा हो गई है.


एक समुदाय के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने मालेरकोटला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कथित रूप से एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. इस बयान को लेकर मुस्तफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले मुस्तफा का एक कथित वीडियो भाजपा नेताओं, संबित पात्रा एवं शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा कर उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है.

जानें क्या है इस वीडियो में

बीजेपी ने संवाददाता सम्मेलन में कथित वीडियो क्लिप दिखाया. वीडियो में मुहम्मद मुस्तफा 20 जनवरी को मालेरकोटला में एक जनसभा में कथित रूप से यह कह रहे हैं कि मैं अल्लाह की कसम खाता हूं, मैं उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं करने दूंगा. मैं कौमी फौजी हूं. मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं, जो डर के मारे घर में छिप जाएगा. यदि वे फिर से ऐसा करने का प्रयास करेंगे तो मैं अल्लाह की कसम खाता हूं कि मैं उन्हें उनके घर में पीटूंगा. हालांकि, मुस्तफा ने हिंदू शब्द का इस्तेमाल करने से इनकार किया है.

Also Read: Punjab Chunav 2022: पंजाब लोक कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों का एलान, कैप्टन बोले- जल्द जारी होगी दूसरी सूची

Next Article

Exit mobile version