Loading election data...

Punjab Polls: केजरीवाल की पत्नी ने किया AAP के लिए प्रचार, बोलीं- दिल्ली में काम किया है, यहां भी करेंगे

Punjab Chunav 2022 दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल, भगवंत मान की माताजी हरपाल कौर और बहन महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने धुरी पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 3:37 PM

Punjab Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल, भगवंत मान की माताजी हरपाल कौर और बहन महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने धुरी पहुंचे. इस मौके पर इन सभी ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP)के सीएम उम्‍मीदवार भगवंत मान के पक्ष में सभा को संबोधित किया.

पंजाब के लोगों ने भगवंत मान को वोट देने का फैसला कर लिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम यहां भगवंत मान के लिए वोट की अपील करने आए हैं, लेकिन यहां लोगों ने भगवंत मान को वोट देने का फैसला कर लिया है. लोग समझते हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम किया है और यहां भी करेंगे.


भगवंत मान मेरे देवर

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज मैं यहां पर भगवंत मान के लिए वोट मांगने आई हूं. भगवंत मेरे देवर हैं मैं उनको अपना छोटा भाई समझती हूं. उन्होंने कहा कि भगवंत पिछले 8 साल से संगरूर से सांसद हैं और पंजाब की सेवा में लगे हैं. संसद में केवल वही पंजाब के मुद्दे उठाते हैं और अभी तीन दिन पहले पंजाब में सारा प्रचार छोड़कर संसद में किसानों के मुद्दे उठाने गए.

बहुत ईमानदार है भगवंत मान

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान बहुत ईमानदार हैं और उनको पंजाब के लिए अच्छा करने का जुनून है.अगर आपने उनको वोट नहीं दिया तो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक ही सपना है हर घर तरक्की करे. हर घर में बिजली पानी मुफ्त हो, मूलभूत जरूरतें मुफ्त में ले, शिक्षा स्वास्थ्य मुफ़्त हो. यह सब कुछ मुफ़्त होगा तो आपके घर में पैसा बचेगा.

Next Article

Exit mobile version