Punjab Chunav 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. इसी बीच, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस प्रदेश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा नहीं हो सकती, तो उस राज्य में निवेश करने वाला कोई व्यापारी, व्यवसायी किस भरोसे पर आकर काम करेगा? उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को करने वाले और प्रोत्साहन करने वालों के खिलाफ पंजाब के लोग खड़े हैं.
लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र एस शेखावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव और प्रचार अभियान को सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि चुनाव आयोग निश्चित रूप से इस पर कार्रवाई करेगा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी ( PM Narendra Modi)की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तो लोगों को यहां निवेश करने का विश्वास कैसे मिलेगा.
Election Commission should ensure free & fair elections & election campaigns. I believe EC will definitely take action on this. If PM Modi's security is not ensured then how will people get confidence to invest here: Union Min&Punjab BJP in-charge Gajendra S Shekhawat in Ludhiana pic.twitter.com/P8GcYGeLOo
— ANI (@ANI) February 12, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन का चुनाव प्रचार अभियान तेज करने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)के भी पंजाब में बीजेपी के लिए रैली करने की जानकारी सामने आ रही है.
बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. जबकि, नामांकन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. पंजाब के साथ चार अन्य राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को आएंगें.