Punjab Assembly Election 2022 पंजाब में कांग्रेस के सीएम फेस के लिए चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का एलान किए जाने के बाद से पार्टी के प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचाव में ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पार्टी के सीएम फेस के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी जी ने जो फैसला दिया है, हम सभी ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं है.
पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पार्टी के भीतर जारी तनातनी संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में बीते दिनों जो फैसला सुनाया है, उसका सभी ने स्वागत किया है और इससे किसी को कोई परेशानी नहीं हे.
Where is the internal infighting in Congress? Rahul Gandhi Ji has given a decision and we all have welcomed it. No one has any issue with the high command's decision: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu on the party's chief ministerial face pic.twitter.com/tSWwEgSiZJ
— ANI (@ANI) February 12, 2022
बता दें कि राहुल गांधी ने जिस दिन पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम फेस (Punjab Congress CM Face) के रूप में एलान किया था तब नवजोत सिंह सिद्धू को अंतिम समय तक यह पता नहीं लगा कि उनका इससे पत्ता कट गया है. इसके बाद से नवजोत सिंह सिद्धू खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. दो दिन पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू वैष्णो देवी भी गए. यहां अमृतसर पूर्वी सीट पर प्रचार उनकी पत्नी व बेटी ने संभाला है सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी सीएम फेस के रूप में पिता का नाम न होने से खिन्न दिखी. राबिया ने यहां तक कह दिया कि चरणजीत सिंह चन्नी उनके पिता के सामने खड़े होने लायक भी नहीं है.
Also Read: उत्तराखंड में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की एक ही पॉलिसी, ‘सरकार बनाओ, फिर घोटाले व भ्रष्टाचार करो’