13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में हाई अलर्ट, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक समर्थित 4 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद दिया ये आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश पर ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन बढ़ने के साथ-साथ आतंकवादियों का भी मनोबल बढ़ा है.

पाकिस्तान समर्थित चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी कर दिया है. आतंकवादियों के पाकिस्तानी मॉड्यूल के चार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किया.

पिछले महीने सीमा पार से ड्रोन के जरिये टिफिन बम, ग्रेनेड और जिंदा कारतूस अमृतसर में पाकिस्तान सीमा के पास गिराये गये थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग जगहों से पाकिस्तान में ट्रेंड 2 आतंकवादियों समेत 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया, तो पंजाब सरकार की भी नींद उड़ गयी.

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया था कि इन आतंकवादियों को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में त्योहारों के दौरान धमाके करके देश को दहलाने के आदेश आईएसआई ने दिये थे. इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग जगहों से इन्हें धर दबोचा. इस मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है, लेकिन राज्य सरकारें हरकत में भी आ गयी हैं.

Also Read: पंजाब आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया

बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया कि पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास जो विस्फोटक बरामद हुए थे, वे ठीक वैसे ही हैं, जैसे गिरफ्तार किये गये 6 आतंकवादियों के पाकिस्तानी मॉड्यूल के पास से बरामद हुए हैं. इसलिए पंजाब सरकार का चिंतित होना लाजिमी है.

किसान आंदोलन से बढ़ा आतंकियों का मनोबल

उधर, सोशल मीडिया पर लोग आतंकवादियों के मंसूबों को किसान आंदोलन से भी जोड़ रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री के आदेश की खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया, तो ट्विटर पर काफी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन बढ़ने के साथ-साथ आतंकवादियों का भी मनोबल बढ़ा है.

वहीं, कई ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने किसान आंदोलन में खालिस्तान की भूमिका की बात कही. राजीव सूद ने कहा कि खालिस्तान के द्वारा खड़ा किये गये फर्जी किसान आंदोलन का यह परिणाम है. अब आतंकवादी हमारे देश में घुस आये हैं और जगह-जगह विस्फोट की साजिश रच रहे हैं. दीपक राजपूत लिखते हैं कि ऐसा लगता है कि पंजाब में चुनाव आने वाला है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें