Punjab Govt पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जन सिंह के शोक संतप्त परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
वहीं, पुंछ मुठभेड़ में पांच जवानों के जान गंवाने पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ये बहुत दुखद है. अब माहौल खराब होने लगा है. मुझे लगता है कि सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए.
CM Charanjit Singh Channi announces ex-gratia of Rs 50 lakhs & a government job to one member of the bereaved family of Naib Subedar Jaswinder Singh, Naik Mandeep Singh & Sepoy Gajjan Singh, who sacrificed their lives in a gunfight with terrorists in Poonch (J&K): Govt of Punjab
— ANI (@ANI) October 11, 2021
अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर यहां आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी की जिससे एक जेसीओ और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाज के दौरान पास के एक सैन्य अस्पताल में सभी पांच सैनिकों की मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में आतंकवादी हमलों में तेजी आयी है और ऐसे हमलों में एक प्रमुख कश्मीरी पंडित व्यवसायी और एक स्कूल शिक्षक सहित कई असैनिक मारे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चमरेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. उन्होंने कहा कि शुरूआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादी पास के भंगाई गांव में भाग गए जो राजौरी जिले के तहत आता है.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सफाए के लिए मुठभेड़ जारी और आतंकवादियों के भागने के सभी संभावित रास्तों को बंद कर दिया गया है. इससे पहले दिन में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा जिलों में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
Also Read: मैसूर कोर्ट विस्फोट केस: NIA कोर्ट ने दी अलकायदा से जुड़े समूह के तीन सदस्यों को कारावास की सजा