Bhagwant Mann: विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी बहस हो रही थी, उसी समय सीएम मान ने कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ. क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं? एक तरफ, आप हमारे साथ (सीट बंटवारे पर) समझौता कर रहे हैं. जाओ और उनसे (सोनिया और राहुल गांधी से) कहो कि वे हमारे लिए कुरूक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात (लोकसभा) सीटें न दें.
Bhagwant Mann ने विपक्ष पर बोल हमला
16वीं पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर वो बोलेंगे तो विपक्ष वॉकआउट कर जाएगा. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन को अंदर से ताला लगा दिया जाए, ताकी वे बोले तो विपक्ष बाहर न जा पाए.
Bhagwant Mann: कांग्रेस और आप विधायकों के बीच हाथापाई की आई नौबत
जब सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा के बीच तीखी नोकझोंक चल रही थी, उस समय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. हालांकि सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया. जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो सीएम मान ने दोबारा कांग्रेस पर निशाना साधा. उस बीच कांग्रेस विधायकों ने लगातार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
प्रताप सिंह बाजवा बोले, सीएम मान पंजाब की संस्कृति भूल गए हैं
पंजाब विधानसभा में हुई तीखी बहस पर कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, आदमपुर से हमारे दलित विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने दलित डिप्टी सीएम बनाने के वादे के बारे में पूछा और नारे लगाए. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दौरे पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, सीएम मान पंजाब की संस्कृति भूल गए हैं. हम भगवंत मान का इस्तीफा मांगते हैं. भगवंत मान जहां से भी संसद का चुनाव लड़ेंगे, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा. वह तंज कस रहे थे और मौखिक रूप से सभी को गाली दे रहे हैं.