Punjabi singer Sidhu Moose Wala News Updates : अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गये पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर लोगों का आना जाना लगातार जारी है. शुक्रवार सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे. इससे पहले यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. यहां चर्चा कर दें कि आज सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली गायक के घर पहुंचे जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे ही विधायक मनसा पहुंचे, उनका विरोध लोगों ने करना शुरू किया जिससे वे असहज हो गये. इधर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने उनकी (मूसेवाला की) हत्या के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.
Mansa | Punjab CM Bhagwant Mann arrives at the residence of singer Sidhu Moose Wala to meet his family pic.twitter.com/5mMWJe29OR
— ANI (@ANI) June 3, 2022
अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गये पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 19 निशान मिले थे और घायल होने के 15 मिनट के भीतर ही उनकी मौत हो गई थी. यह खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है. उल्लेखनीय है कि रविवार को पंजाब के मनसा में मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी. हमलावरों ने 28 वर्षीय मूसेवाला का वाहन जवाहर के गांव में रोकने के बाद गोलियों की बौछार की थी. इस हमले में कम से कम तीन बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और घटनास्थल पर गोलियों के 30 खाली खोखें मिले.
Punjab | Gurpreet Singh Banawali, AAP MLA from Sardulgarh constituency of Mansa District faces protest from locals on his visit to Punjabi singer Sidhu Moose Wala's residence in Mansa pic.twitter.com/reow18OiVb
— ANI (@ANI) June 3, 2022
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मूसेवाला के परिवार ने उनकी हत्या के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. गायक की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए शेखावत गुरुवार को मूसेवाला के घर पहुंचे. इस दौरान भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और पार्टी नेता सुनील जाखड़ समेत कई अन्य नेता भी उनके साथ रहे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूसेवाला के परिवार ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने की मांग की है.
Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गोल्डी बरारा ने सुपारी देकर कराई हत्या
इधर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की उस याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया जिसमें गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में उसे पंजाब पुलिस की हिरासत में नहीं भेजने का निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया था. बिश्नोई पर पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में संलिप्त होने का शक है. बिश्नोई ने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपनी याचिका वापस लिए जाने के बाद बुधवार को यहां उच्च न्यायालय का रुख किया था. बिश्नोई ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी वह याचिका वापस ले ली थी जिसमें उसने पंजाब पुलिस द्वारा ‘‘फर्जी मुठभेड़” की आशंका के चलते आवश्यक सुरक्षा देने का अनुरोध किया था.
भाषा इनपुट के साथ