कैप्टन अमरिंदर सिंह का मनोहर लाल खट्टर पर पलटवार, हरियाणा के सीएम की टिप्पणी से किसान विरोधी एजेंडा उजागर
Farmers Agitation करनाल में बीते दिनों प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज से एक किसान की मौत मामले को लेकर हरियाणा में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. इस मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
Farmers Agitation करनाल में बीते दिनों प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज से एक किसान की मौत मामले को लेकर हरियाणा में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. इस मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दरअसल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देने की सलाह तक दे डाली. इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरे से इस्तीफा मांगने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह कौन होते हैं.
वहीं, अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की टिप्पणी ने उनकी सरकार के किसान विरोधी एजेंडे को पूरी तरह से उजागर कर दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को याद दिलाया कि करनाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक का विरोध कर रहे किसान हरियाणा के थे, पंजाब के नहीं.
CM Capt Amarinder Singh slammed his Haryana counterpart for defending the criminal assault on peacefully protesting farmers by putting the onus of their agitation on Punjab, saying that ML Khattar’s remarks had completely exposed his government’s anti-farmer agenda: Punjab CMO pic.twitter.com/FISKaLglGh
— ANI (@ANI) August 30, 2021
बता दें कि किसान आंदोलन के मुद्दे को लेकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे कौन होते हैं मेरा इस्तीफा मांगने वाले. इसके बजाय उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन करने वाले किसान पंजाब से हैं, ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही अपना इस्तीफा देना चाहिए.
Also Read: सीएम मनोहर लाल खट्टर का पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना, बोले- कैसे मांगा मेरा इस्तीफा