नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के रूप में संभावित नियुक्ति को लेकर आशंका जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भी शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.
Punjab CM Captain Amarinder Singh writes to Congress Interim President Sonia Gandhi, expressing apprehensions on the possible appointment of Navjot Singh Sidhu as state party chief
(File photos) pic.twitter.com/tnbkIdVx1P
— ANI (@ANI) July 16, 2021
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को सुबह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि ”मैंने अपना नोट जमा कर दिया है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही निर्णय लेंगे.”
Delhi | Congress leaders Navjot S Sidhu & Harish Rawat leave from 10, Janpath after meeting Sonia Gandhi
I came here to submit my note to the party president. As soon as I get to know about her decision regarding Punjab Congress, I'll let you (media) all know, says Rawat pic.twitter.com/j2CqSEDOn9
— ANI (@ANI) July 16, 2021
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश की कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई कम्युनिकेशन गैप है, तो मैं यहां हूं. साथ ही कहा कि लोग राज्य में शांति के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हैं. लोग प्रयोग नहीं करना चाहते.
Amid efforts to end the infighting in Punjab Congress, the party's General Secretary In-charge of the state unit, Harish Rawat to visit Chandigarh tomorrow, to meet CM Captain Amarinder Singh
(File photo) pic.twitter.com/YRu7K5DXoM
— ANI (@ANI) July 16, 2021
If there is any communication gap, I am here to take care of it: Congress General Secretary in-charge of Punjab Congress, Harish Rawat on being asked if 'CM Captain Amarinder Singh is unhappy with some decisions' pic.twitter.com/c8YjXghM9M
— ANI (@ANI) July 16, 2021
इधर, नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में प्रमोशन दिये जाने की आशंकाओं के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी के पुराने नेताओं को नजरअंदाज किये जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव में बुरा असर पड़ सकता है.
मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कई माह से अंदरुनी कलह चल रही है. वहीं, दोनों नेताओं के बीच जारी सियासी जंग के बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने एक टीवी चैनल को दिये जा रहे साक्षात्कार में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना जतायी थी. हालांकि, कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास मुख्यमंत्री का पद रहेगा.