Loading election data...

पंजाब : CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, अंदरूनी कलह के बीच कल चंडीगढ़ पहुंचेंगे हरीश रावत

Navjot Singh Sidhu, Capt Amarinder Singh, Sonia Gandhi : नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के रूप में संभावित नियुक्ति को लेकर आशंका जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2021 10:13 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के रूप में संभावित नियुक्ति को लेकर आशंका जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भी शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को सुबह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि ”मैंने अपना नोट जमा कर दिया है. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अध्यक्ष जल्द ही निर्णय लेंगे.”

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश की कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव और पंजाब के प्रभारी हरीश रावत शनिवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई कम्युनिकेशन गैप है, तो मैं यहां हूं. साथ ही कहा कि लोग राज्य में शांति के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ करते हैं. लोग प्रयोग नहीं करना चाहते.

इधर, नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में प्रमोशन दिये जाने की आशंकाओं के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी के पुराने नेताओं को नजरअंदाज किये जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव में बुरा असर पड़ सकता है.

मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कई माह से अंदरुनी कलह चल रही है. वहीं, दोनों नेताओं के बीच जारी सियासी जंग के बीच कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने एक टीवी चैनल को दिये जा रहे साक्षात्कार में नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने की संभावना जतायी थी. हालांकि, कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास मुख्यमंत्री का पद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version