15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए कृषि कानून के खिलाफ पंजाब! कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पेश किया 3 विरोधी बिल

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विशेष विधानसभा सत्र में इस बिल को पटल पर रखा.

अमृतसर: पंजाब में मानसून सत्र के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा पास तीन कृषि बिल का विरोध जारी है. किसान लगातार बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार किसानों के समर्थन में है. इस समर्थन को एक कदम आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को पंजाब सरकार ने विशेष विधानसभा सत्र में तीन विरोधी बिल पास किए.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पेश किया बिल

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विशेष विधानसभा सत्र में इस बिल को पटल पर रखा. अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारा ये बिल संसद द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों और विद्युत अधिनियम में किए गए संसोधनों के खिलाफ है. सरकार किसानों की चिंता करती है.

पंजाब के वित्त-मंत्री ने भी पेश किया विधेयक

वहीं पंजाब के वित्तमंत्री ने विशेष विधानसभा सत्र में सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 में संसोधन की मांग करते हुए विधेयक पेश किया. पंजाब में विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है. सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच खूब गहमागहमी का माहौल है.

सरकार ने बताया किसानों के लिए फायदेमंद

बता दें कि केंद्र की एनडीए सरकार तीन कृषि संसोधन बिल लेकर आई है. इस बिल में किसानों के लिए फ्री मार्केट की बात कही गई है. सरकार का तर्क है कि इससे किसानों को फायदा मिलेगा. उनकी आय बढ़ेगी. किसान अपनी फसल जहां चाहें बेच सकेंगे.

वहीं किसानों की चिंता है कि उन्हें एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इस बिल की वजह से किसान मुश्किल में आ जायेंगे.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें