पीएम मोदी से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कहा- किसान आंदोलन से पंजाब में आर्थिक गतिविधियां हो रही प्रभावित
Captain Amarinder Singh Met PM Narendra Modi पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया.
Captain Amarinder Singh Met PM Narendra Modi पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया. साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने किसानों को फ्री लीगल एड श्रेणी में शामिल करने के लिए कानून में संशोधन करने के लिए शीघ्र कदम उठाने का भी अनुरोध किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में पंजाब सरकार के हवाले से बताया गया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में बीते कई महीनों से जारी किसान आंदोलन से न केवल पंजाब में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है, बल्कि सामाजिक संतुलन भी पर प्रभाव दिखे लगा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों को शीघ्र खत्म करने पर विचार किया जाना चाहिए.
During his meeting with the PM, the Punjab CM said the continued agitation was not only impacting economic activities in Punjab but also had the potential to affect the social fabric, especially when political parties and groups take strong positions: Punjab Govt pic.twitter.com/ROnx5H6vFm
— ANI (@ANI) August 11, 2021
बता दे कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की थी. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कल कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार सोनिया से मुलाकात की थी. एक दिन पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने नशे के मुद्दे पर कैप्टन सरकार से कई सवाल किए थे.
Also Read: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में सोनिया गांधी से की मुलाकात, कैबिनेट फेरबदल पर हुई चर्चा!