Farmers Protest : कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, बोले- कृषि कानून किसान विरोधी, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे
Farmers Protest Latest Updates नये कृषि कानून (New Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Center Government) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार (Modi Government) से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
Farmers Protest Latest Updates नये कृषि कानून (New Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Center Government) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार (Modi Government) से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के साथ बैठकर कृषि कानूनों के विवाद का समाधान निकालना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद किसानों के आंदोलन को देखें. अगर किसान चाहते हैं कि कृषि कानून रद्द हो तो रद्द करें, अगर नया कानून बनाना है तो किसानों के साथ बैठकर नया कानून बनाएं.
If farmers are saying to withdraw the laws, you can withdraw laws & can talk to farmer's committees to bring whatever laws you want later on. But to bring peace to the state & bring farmers home, repeal the laws as they are demanding it: Punjab CM Captain Amarinder Singh
— ANI (@ANI) January 6, 2021
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सब कह रहे हैं कि सरकार इन कानूनों को रद्द करें तो उन्हें रद्द करना चाहिए. कैप्टन अमरिंदर ने स्पष्ट कहा है कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
पंजाब की कानून-व्यवस्था पर बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना मेरा कर्तव्य है और मैं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दूंगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार, आतंकवाद का समय, सीएम की हत्या मैंने देखी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रोजाना ड्रोन भेज रहा है. ये ड्रोन पंजाब में या तो कश्मीर में देखे जाते हैं.
Also Read: Avalanche Warning : जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन का अलर्ट, लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत Also Read: UP News Update : श्मशान घाट हादसे की जांच SIT करेगी, योगी सरकार का फैसलाUpload By Samir Kumar