पंजाब के सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, बोले- पंजाब, कश्मीर व पाकिस्तान पर बयान से बचें
Punjab Congress News पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों को चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से जुड़े बयान देने से बचना चाहिए.
Punjab Congress News पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों को चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से जुड़े बयान देने से बचना चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में पंजाब सरकार के हवाले से बताया गया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को उनकी कथित गलत बयानी को लेकर चेतावनी दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दे, जो देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं, उन पर पूरे तथ्यों के साथ बोलना चाहिए.
CM Captain Amarinder urged Sidhu’s advisors to stick to giving advice to the PPCC president and not speak on matters of which they clearly had little or no knowledge, and had no understanding of the implications of their comments: Punjab Govt
— ANI (@ANI) August 22, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों से आग्रह किया कि वे पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सलाह देते रहें, लेकिन उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें कम या कोई जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की शांति और स्थिरता को ऐसे बयान नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Also Read: Haryana Lockdown Extended : हरियाणा में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां मिली छूट और क्या है नए नियम