Punjab Election 2022: ‘भैया’ टिप्पणी को लेकर बैकफुट पर सीएम चन्नी, बोले-मेरा इशारा था ‘आप’ नेताओं की ओर
Punjab Election 2022 : पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी अपनी मेहनत से पंजाब को विकास के पथ पर ले गए हैं.
Punjab Election 2022 : पंजाब चुनाव में मतदान के पहले ‘भैया’ टिप्पणी को लेकर राजनीति गरम हो चुकी है. मामले पर हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सफाई आ गई है. ‘यूपी के भैया’ टिप्पणी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे सीएम चन्नी ने कहा कि उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. चन्नी ने पंजाब के विकास में प्रवासियों के योगदान के लिए उनकी सराहना भी की. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी चन्नी के बचाव में उतरीं. उन्होंने कहा कि चन्नी की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं के हमले के बाद चन्नी ने ट्वीट किया. मोदी ने गुरुवार को पंजाब के अबोहर और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में अपनी चुनावी रैली में चन्नी की टिप्पणी का उल्लेख किया. ‘भैया’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में कहा कि कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को अपने लाभ के लिए दूसरे क्षेत्र के लोगों से लड़ने के लिए प्रेरित करती है.
प्रियंका गांधी उतरीं बचाव में
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चन्नी का इशारा मोदी और ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल की ओर था. कांग्रेस महासचिव ने पठानकोट में चन्नी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बहुत स्पष्ट रूप से चन्नी जी का संदर्भ नरेंद्र मोदी जी और (अरविंद) केजरीवाल जी की ओर था और उनका स्पष्ट संदर्भ था कि यहां किसी और का शासन नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि पंजाब में कोई बाहरी राज नहीं करेगा. इसमें गलत क्या है?
Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: आज थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार, सीएम योगी मैनपुरी पहुंचेंगे
क्या कहा था सीएम चन्नी ने
आपको बता दें कि पंजाब चुनाव के पहले सीएम चन्नी ने मंगलवार को कांग्रेस के एक रोड शो के दौरान लोगों से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के ‘भैया’ को पंजाब में नहीं घुसने देने की अपील करके एक विवाद खड़ा दिया था. उनकी यह टिप्पणी संभवत: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लक्षित थी, लेकिन ‘भैया’ को उत्तर प्रदेश और बिहार के उन प्रवासियों के बीच अपमानजनक शब्द माना जाता है, जो पंजाब में काम करते हैं.
सीएम चन्नी ने दी सफाई
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी राज्य में व्यवधान पैदा करने वाले कुछ व्यक्तियों के खिलाफ थी. उन्होंने ट्विटर पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी अपनी मेहनत से पंजाब को विकास के पथ पर ले गए हैं. उन्होंने हमेशा राज्य के विकास में योगदान दिया है. चन्नी ने कहा कि उनके लिए हमारा प्यार हमारे दिल में है और इसे कोई नहीं निकाल सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका इशारा अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह जैसे ‘आप’ नेताओं की ओर था, जिन पर उन्होंने आरोप लगाया था कि वे राज्य में बाहर से अशांति पैदा करने आते हैं.
सभी से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं : सीएम चन्नी
सीएम चन्नी ने कहा कि हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और अन्य जगहों से जो लोग काम के लिए पंजाब आते हैं, उनके लिए पंजाब जितना हमारा है, उतना ही उनका है. इसलिए इसे गलत तरीके से दिखाना सही नहीं है. प्रवासी हमें प्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के कई लोग दूसरे राज्यों में भी काम करते हैं. चन्नी ने पंजाब में विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासियों के योगदान को स्वीकार किया और उनसे खुद की तुलना ‘केजरीवाल जैसे लोगों’ से नहीं करने को कहा. उन्होंने कहा कि ये लोग राज्य में अराजकता फैलाने के लिए आए हैं, जबकि प्रवासी यहां विकास के लिए आते हैं. चन्नी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के मेरे भाइयों और बहनों ने पंजाब के निर्माण में योगदान दिया है. हम पीढ़ियों से साथ हैं और मैं अपने परिवार के सदस्यों की तरह उन सभी से प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं.