Punjab News पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में हिरासत में लिया है. भूपिंदर सिंह हनी पर ईडी का शिकंजा भी कसता जा रहा है. अब हनी को 11 फरवरी तक पूछताछ के लिए ईडी के हिरासत में ही रहना होगा.
बता दें कि जालंघर की एक अदालत ने शुक्रवार को सीएम के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को ईडी की हिरासत में भेजा है. ईडी ने खुलासा किया है हनी अपने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर पैसे कमाता था. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि भूपिंदर सिंह हनी ने अवैध खनन और सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर के खेल के जरिए करोड़ों रुपये कमाए थे.
Punjab CM Charanjit Singh Channi's nephew Bhupinder S Honey to remain in Enforcement Directorate custody till 11th Feb. He was arrested by the agency in an illegal sand mining case.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी से पहले एजेंसी के जालंधर स्थित कार्यालय में उनसे घंटों तक पूछताछ की थी. अधिकारियों ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान भूपिंदर सिंह के पास जो प्रॉपर्टी मिली है, वो अवैध खनन और सरकारी अधिकारियों का ट्रांसफर करवाकर बनाई गई है.
बताया जा रहा है कि हनी ने सर्च के दौरान अपने बयान में कहा था कि लुधियाना में मिले 4.09 करोड़ रुपये, संदीप कुमार के ठिकाने पर मिले 1.99 करोड़ रुपये और मोहाली में मिले 3.89 करोड़ रुपये का संबंध उनसे है. हनी ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने ये पैसे माइनिंग से जुड़ी फाइलों को क्लीयर कर और अधिकारियों का ट्रांसफर करवा कर बनाए हैं. ईडी ने आशंका जताई है कि भूपिंदर सिंह हनी ने करीब तीन करोड़ रुपये ट्रांसफर-पोस्टिंग और अवैध बालू खनन के जरिए उन्होंने पैसे कमाए थे.
Also Read: COVID19 Vaccination in India: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक