16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी को बड़ी राहत, सरकार ने 150 करोड़ के लोन को टेक ओवर किया, सीएम बोले- हम बनाएंगे नया पंजाब

Punjabi University Patiala News वित्तीय संकट से जूझ रही पंजाबी यूनिवर्सिटी को चन्नी सरकार ने बड़ी राहत दी है. पटियाला पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को एलान करते हुए कहा कि सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के 150 करोड़ के लोन को टेक ओवर कर लिया है.

Punjabi University Patiala News वित्तीय संकट से जूझ रही पंजाबी यूनिवर्सिटी को चन्नी सरकार ने बड़ी राहत दी है. पटियाला पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को एलान करते हुए कहा कि सरकार ने पंजाबी यूनिवर्सिटी के 150 करोड़ के लोन को टेक ओवर कर लिया है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम पंजाब में शिक्षा का एक नया मॉडल लेकर आ रहे हैं और हम एक नया पंजाब बनाएंगे. सीएम ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए पंजाब सरकार हर साल 240 करोड़ रुपये दिया करेगी. मुख्यमंत्री ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के वार्षिक अनुदान को 114 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 240 करोड़ रुपये करने और रुपये लेने की घोषणा की. बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी की आर्थिक देनदारी 150 करोड़ की है.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नकली केजरीवाल के बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं. वो खुद नकली हैं और कुछ न कुछ बोल कर दूसरे को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में बुधवार को गुरु तेग बहादर हाल में एक प्रोग्राम रखा था, जिसमें सीएम चरणजीत चन्नी ने शिरकत की.

प्रोग्राम में छात्रों ने फीस में बढ़ोतरी के फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. पंजाबी यूनिवर्सिटी में सीएम के प्रोग्राम में शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी में पहुंचे मृतकों के आश्रित ओर ईटीटी अध्यापको को पुलिस ने गुरु तेग बहादर हाल में नहीं जाने दिया. इस दौरान मृतक आश्रित व पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, जिसके चलते पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

Also Read: दिल्ली में पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी, BSF के कानून को वापस लेने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें