Loading election data...

सिद्धू के बाद अब पंजाब के सीएम चन्नी ने भी अलापा पाकिस्तान राग, बोले- PAK के साथ खोला जाए व्यापार

Punjab Politics पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान और भारत के बीच के संबंधों को लेकर भी राजनीतिक बयानबाजी जोर पकड़ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 4:59 PM

Punjab Politics पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान और भारत के बीच के संबंधों को लेकर भी राजनीतिक बयानबाजी जोर पकड़ रही है. बीते दिनों पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग अलापते हुए भारत और पाक के बीच व्यापार खोलने की वकालत की थी. वहीं, अब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की मांग की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि मैं आज केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खोला जाए. उन्होंने कहा कि मैं चिट्ठी भी लिखूंगा और समय भी मांगूंगा. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पिछली बार मैं जब गृह मंत्री अमित शाह से मिला था, तो मैंने कहा भी था कि इसमें राजनीति नहीं आनी चाहिए.

इससे पहले पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान व्यापार और इन 34 देशों का दायरा 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. अभी हम केवल तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, जो क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब को पिछले 34 महीनों में चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान 15 हजार नौकरियां चली गई हैं. भारत-पाकिस्तान व्यापार को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने पहले भी गुजारिश की थी और मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि व्यापार को फिर से शुरू किया जाए. इससे सभी को फायदा होगा.

Also Read: बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में शामिल होंगे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Next Article

Exit mobile version