लुधियाना में बोले पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह, मैं मरते दम तक राहुल, प्रियंका के प्रति वफादार रहूंगा
Punjab Cong Chief in Ludhiana पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं मरते दम तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति वफादार रहूंगा.
Punjab Cong Chief in Ludhiana पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं मरते दम तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति वफादार रहूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने 2022 के चुनावों में महिलाओं के लिए 40 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. मैं कहना चाहता हूं कि हमारे पंजाब मॉडल में 50 फीसदी कोटा दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में तीन महीने में जो काम हुआ है, वह पिछले साढे चार साल में नहीं हुआ था. बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने एक बार फिर एकजुटता दिखाने की कोशिश की है. इसी कड़ी में लुधियाना में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू एक मंच पर नजर आए.
The work that happened in 3 months hadn't happened in last 4.5 yrs. I'll remain loyal to Rahul, Priyanka Gandhi till my death. In UP, Priyanka Gandhi announced 40% quota for women in 2022 polls. I'll say,in our Punjab model 50% quota should be given: Punjab Cong chief in Ludhiana pic.twitter.com/gsWE0l6vWP
— ANI (@ANI) November 22, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने रेत की कीमत और खाली सरकारी पदों का मामला उठाते हुए कहा कि मैं पंजाब के हित की बात कहता रहूंगा कोई पद दिया जाए या न दिया जाए. कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के लिए लड़ता हूं. सिद्धू जैसे कई आएंगे कई जाएंगे, लेकिन कांग्रेस बनी रहेगी. पार्टी संगठन बनाने की जरूरत है. पार्टी का संगठन बनाते ही राज्य में 2022 में भी हमारी सरकार बन जाएंगे. राज्य में पांच हजार चेयरमैनी के पद खाली हैं. इन पदों को भर दो अगली सरकार बन जाएगी.