16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म नहीं हुआ है पंजाब कांग्रेस में घमासान : नाराज सुनील जाखड़ राहुल – प्रियंका के साथ दिल्ली पहुंचे

पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम की जब चर्चा चल रही थी, तो भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे आगे सुनील जाखड़ का नाम चल रहा था. सुनील जाखड़ ने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने से पहले सुनील जाखड़ ही यह पद संभाल रहे थे.

पंजाब जारी घमासान को खत्म करने के उद्देश्य से कांग्रेस विवाद खत्म करने में लगी है. चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद भी विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. नाराज चल रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. जाखड़ राहुल-प्रियंका के साथ ही विमान से दिल्ली पहुंचे हैं. पंजाब में नये बदलाव को लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, कई लोग इस नये फैसले से खुश हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम की जब चर्चा चल रही थी, तो भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे आगे सुनील जाखड़ का नाम चल रहा था. सुनील जाखड़ ने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने से पहले सुनील जाखड़ ही यह पद संभाल रहे थे.

Also Read: Punjab Congress crisis: चरणजीत चन्नी के सीएम बनने के साथ क्या सुलझ जाएगा पंजाब कांग्रेस का झगड़ा?

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला से लौटकर शाम को चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना हो रहे थे. इस दौरान वह दिल्ली जाने के लिए राहुल और प्रियंका के साथ विमान में रहे. ऐसा माना जाता है कि जाखड़ को शांत कराने के लिए दिल्ली लाया गया. पार्टी पंजाब में विवाद से अब बचना चाह रही है. पार्टी नहीं चाहती कि उनके नेता कोई बयानबाजी करें जिससे पार्टी को नुकसान हो.

ऐसी चर्चा है कि उन्हें कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर आगे किया जा सकता है. जाखड़ को चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने का भी ऑफर मिला था. उन्होंने इस पद को ठुकरा दिया.

Also Read: पंजाब में कांग्रेस की चुनौतियां कायम

जाखड़ ने अंबिका सोनी और हरीश रावत के बयान का भी विरोध किया था. अंबिका सोनी ने पंजाब के सीएम के लिए किसी सिख को ही चुने जाने की वकालत की थी जबकि हरीश रावत ने अपने बयान में कहा था कि पंजाब में आगामी चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें