पंजाब में विधानसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस के अंदर का का रार उभरकर सामने आ रहा है. हाल यह है कि कांग्रेस के नेता अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं. ताजा मामला सांसद गुरजीत सिंह औजला से जुड़ा है. गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बोलते हुए कहा कि, पंजाब कांग्रेस के बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता नवजोत सिंह सिद्धू से के कामकाज से खुश नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण कई नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है.
गौरतलब है कि, पंजाब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विवादों और बयानों से घिरे रहे हैं. पहले पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू का विवाद हुई. जिसके बाद आखिरकार कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी ही छोड़ दी. यहां तक की उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाकर बीजेपी से भी हाथ मिला लिया.
जाहिर तौर पर सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच की जंग के कारण पंजाब कांग्रेस दो धड़ों में बंट गया है. लेकिन पार्टी का विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ. सिद्धू का मनमुटाव मौजूदा सीएम चन्नी के साथ ही चला. पार्टी के अंदरखाने में सीएम पद को लेकर जमकर घमासान छिड़ा. सिद्धू चाहते थे कि, पार्टी की ओर से उन्हें सीएम पद की चेहरा बनाया जाए. लेकिन पार्टी ने बतौर सीएम फेस चन्नी पर दांव खेला.
वहीं, आलाकमान के इस फैसले के बाद, सिद्धू ने खुलकर तो पार्टी के फैसले का विरोध तो नहीं किया लेकिन इसके बाद उन्होंने ज्यादा जगहों पर प्रचार भी नहीं किया. जाहिर है आलाकमान के फैसले से नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं हैं. तो पंजाब कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सिद्धू से खुश नहीं हैं. इसी कड़ी में सांसद गुरजीत सिंह ने कहा है कि सिद्धू अपनी ही विधानसभा में चुनाव हार जाएंगे.
Posted by: Pritish Sahay