पंजाब कांग्रेस नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, 2022 के विधानसभा चुनाव में यूथ को दिए जाएंगे टिकट
नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछली शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार पर पंजाब में माफियाओं को पालने का आरोप लगाया.
चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति का अभी ही खुलासा कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 के चुनाव के मुकाबले युवाओं को अधिक टिकट दिए जाएंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछली शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार पर पंजाब में माफियाओं को पालने का आरोप लगाया.
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने किसी का नाम लिए बिना आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे पार्टी में शामिल करने के लिए उनके पीछे पड़े थे. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख सिद्धू यहां कांग्रेस भवन में राज्य की युवा कांग्रेस इकाई को संबोधित कर रहे थे.
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस ने मार्च भी निकाला. इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने युवाओं से वादा किया कि वह योग्यता का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि युवाओं को अवसर मिले. उन्होंने ऐलान किया कि युवाओं को पहले की तुलना में डेढ़ गुना अधिक टिकट मिलेंगे.
सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बिना दावा किया कि आम आदमी पार्टी मुझे पार्टी में शामिल करने के लिए मेरे पीछे पड़ी थी. आपने मेरे घर आकर कहा था कि सिद्धू साहब, हम आपके लिए क्या कर सकते हैं?
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काफी लंबे अरसे से टकराव चल रहा था. पंजाब के स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री का पद छीनने के बाद से ही उनका मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ ठन गई थी.
Also Read: विरोधियों का बिस्तर गोल करूंगा… पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते ही नवजोत सिंह सिद्धू की हुंकार
अभी इसी साल गर्मी के महीनों में जब पंजाब में बिजली की अघोषित कटौती की जाने लगी, तब सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि, इस मामले को लेकर पंजाब की मोहाली समेत कई जिलों में आम आदमी पार्टी ने भी विरोध-प्रदर्शन किया.